Newly married Dalit couple stopped from entering temple in Rajasthan, priest arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:04 pm
Location
Advertisement

राजस्थान में नवविवाहित दलित जोड़े को मंदिर में प्रवेश करने से रोका, पुजारी गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 25 अप्रैल 2022 11:57 AM (IST)
राजस्थान में नवविवाहित दलित जोड़े को मंदिर में प्रवेश करने से रोका, पुजारी गिरफ्तार
जालौर । एक तरफ जहां देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, वहीं छुआछूत और सामाजिक बहिष्कार जैसी प्रथाएं अभी भी कायम है। आज भी दलित समुदाय के लोगों को मंदिर में प्रवेश से रोका जा रहा है। राजस्थान के जालोर जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दलित समुदाय के एक नवविवाहित जोड़े को मंदिर में प्रवेश से ना सिर्फ रोका गया, बल्कि उन्हें अपमानित भी किया गया। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया कि आहोर तहसील के साडन गांव से ऊकाराम राठौड़ की बारात नीलकंठ गांव के हुकमाराम मेघवाल के घर आई थी, जहां ऊकाराम की शादी संतु के साथ हुई।

जानकारी के मुताबिक, जालोर जिले के भाद्राजुन थाना क्षेत्र के नीलकंठ गांव में 21 अप्रैल को हुई शादी के बाद अगले दिन नवविवाहित जोड़ा नारियल चढ़ाने गांव के नीलकंठ महादेव मंदिर गया। नवविवाहित जोड़े के साथ उनके कुछ रिश्तेदार भी गए थे। बताया गया कि जब नवविवाहित जोड़ा मंदिर पहुंचा, तो मंदिर के पुजारी ने उन्हें बाहर ही रोक दिया और दूर से ही नारियल चढ़ाने को कहा। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब वे मंदिर पहुंचे तो पुजारी ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें मंदिर प्रवेश से रोक दिया। पुजारी ने कहा कि गांव के नियम हैं कि उनके समुदाय के लोग मंदिर में नहीं आ सकते, ऐसे में वे बाहर दूर से ही नारियल रख कर चले जाएं। इस दौरान वर-वधु के साथ आए कुछ युवकों की पुजारी से कहासुनी भी हो गयी, लेकिन फिर भी उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया।

मामला बढ़ने के दौरान मंदिर के पास खड़े कुछ लोग भी मौके पर पहुंचे और वर-वधु के साथ आए लोगों को गांव के नियम मानने को कहा। उन्हें कहा कि जब उनका प्रवेश निषेध है, तो वे जिद क्यों कर रहे है। इस बीच जब वर-वधु के साथ आए लोगों ने मंदिर में जबरन प्रवेश की बात कही, तो गांव वालों ने उन्हें गांव में पंचायत का डर दिखाया। इस पूरे विवाद के दौरान वर-वधु के साथ आईं औरतें मदिंर में पुजारी के हाथ जोड़ती रहीं। महिलाएं अपने साथ आए लोगों को शांत कराने का प्रयास करती रहीं। मंदिर से बाहर निकलकर गांव के लोगों से बातचीत के दौरान भी महिलाएं हाथ जोड़कर विनती करती रहीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दलित समुदाय के वर-वधु और उनके साथ आए लोगों को मंदिर प्रवेश से रोका जाता हुआ साफ दिख रहा है। इतना हीं नही पीड़ित पक्ष से असभ्य भाषा में गाली गलौच करते हुए भी देखा जा सकता है। अब इस मामले में वधु पक्ष के ताराराम मेघवाल ने थाना भाद्राजुन में मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया कि नीलकंठ महादेव मंदिर के पुजारी ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया। सिंह ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जाएगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement