Advertisement
दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिले बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष

पटना। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान चौधरी ने प्रधानमंत्री को श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की। बिहार में प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद चौधरी सोमवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे और मंगलवार को वे प्रधानमंत्री से मिले।
मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस औपचारिक मुलाकात में उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे कदम बढ़ा रहा है।
इससे पहले मंगलवार को चौधरी बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावडे से मिलकर भी उनका आभार जताया। इस मौके पर तावडे ने भी चौधरी को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि आपके नेतृत्व में भाजपा बिहार में सफलता की नई उंचाइयों पर पहुंचेगा और जन कल्याण में अपनी भागीदारी निभाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार प्रभारी को भरोसा दिया कि आप सभी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।
इससे पहले सोमवार को सम्राट चौधरी का पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया था।(आईएएनएस)
मुलाकात के बाद चौधरी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस औपचारिक मुलाकात में उनका स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में राष्ट्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे कदम बढ़ा रहा है।
इससे पहले मंगलवार को चौधरी बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावडे से मिलकर भी उनका आभार जताया। इस मौके पर तावडे ने भी चौधरी को नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि आपके नेतृत्व में भाजपा बिहार में सफलता की नई उंचाइयों पर पहुंचेगा और जन कल्याण में अपनी भागीदारी निभाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार प्रभारी को भरोसा दिया कि आप सभी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका पूरी निष्ठा से निर्वहन करूंगा।
इससे पहले सोमवार को सम्राट चौधरी का पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया था।(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
प्रमुख खबरें
Advertisement
Traffic
Features
