New 40 feet wide bridge on Jagrao-Raicourt road: Harbhajan Singh ETO-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 6:53 am
Location
Advertisement

जगराओ-रायकोर्ट मार्ग पर नया 40 फुट चौड़ा पुल : हरभजन सिंह ईटीओ

khaskhabar.com : गुरुवार, 25 मई 2023 5:33 PM (IST)
जगराओ-रायकोर्ट मार्ग पर नया 40 फुट चौड़ा पुल : हरभजन सिंह ईटीओ
चंडीगढ़। राज्य सरकार द्वारा विधानसभा हलका जगराओं के अधीन पड़ते गाँव अखाड़ा में अबोहर कनाल ब्रांच पर नया और 40 फुट चौड़ा पुल बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 780 लाख रुपए अनुमानित लागत आएगी।
पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि इलाके के लोगों की तरफ से पुराने तंग पुल की जगह पर नए और चौड़े पुल के निर्माण की माँग काफ़ी लम्बे समय से की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण से यह माँग पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पुल के पुनः निर्माण को नाबार्ड स्कीम आरआईडीएफ-28 के अधीन 780 लाख रुपए की लागत के साथ बनाने का मंजूरी पत्र जारी हो चुका है।
ज़िक्रयोग्य है कि 33 फुट चौड़े जगराओं-रायकोट मार्ग पर गांव अखाड़ा के नज़दीक अबोहर कनाल पर एक बहुत पुराना 12 फुट चौड़ा डाटा वाला पुल (अखाड़ा पुल) बना हुआ है। इसकी हालत बहुत ख़राब है। यह सड़क कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे जगराओं, रायकोट, बरनाला, खन्ना, मलेरकोटला आदि को जोड़ती है। अखाड़ा पुल तंग होने के कारण सड़क पर रोज़मर्रा के ट्रैफ़िक जाम रहता है और एक्सीडेंट होने का ख़तरा भी बना रहता है। इस पुल के बनने से ट्रैफ़िक जाम संबंधी लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement