Advertisement
नेहरू नगर चोरी मामला: दो आरोपियों की गिरफ्तारी, चोरी का माल बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर रश्मि डोगरा डूडी के निर्देश पर, सहायक पुलिस उपायुक्त शास्त्रीनगर शिवरतन गोदारा के सुपरविजन में थानाधिकारी दीप खदाव के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और चोरी हुए मोबाइल की सीडीआर प्राप्त की।
मुल्ज़िमों की पहचान और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने शोराब उर्फ बाबू और इकरामुद्दीन को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने जयपुर शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक वारदातों में संलिप्तता कबूल की।
आरोपियों का विवरण
शोराब उर्फ बाबू पुत्र निशार अहमद, उम्र 24 वर्ष, निवासी महनानगर, सोडाला, थाना सोडाला, जयपुर।
इकरामुद्दीन पुत्र इस्त्यामुद्दीन, उम्र 48 वर्ष, निवासी ए-14, राजीव नगर हटवाड़ा, थाना सदर, जयपुर।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी का माल बरामद कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement