Nayi Umang Nayi Pehal Foundation celebrated Diwali among the helpless and poor people-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:27 am
Location
Advertisement

नई उमंग नई पहल फाउंडेशन ने बेसहारा और निर्धन लोगों के बीच मनाई दीपावली

khaskhabar.com : शनिवार, 02 नवम्बर 2024 4:53 PM (IST)
नई उमंग नई पहल फाउंडेशन ने बेसहारा और निर्धन लोगों के बीच मनाई दीपावली
कोटा। पूरे देश में दिवाली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोटा शहर में नयी उमंग नयी पहल फाउंडेशन द्वारा एक अनूठी पहल की गई। फाउंडेशन की टीम द्वारा बेसहारा व निर्धन लोगों के बीच में जाकर दिवाली मनाई गई।

फाउंडेशन के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने बताया कि वे पूरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक शेल्टर होम में पहुंचे जहां काफी संख्या में मजदूर वर्ग के लोग परिवार सहित यहाँ अपना जीवन यापन करते है, वहां सबसे मिलकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। टीम के सदस्यों द्वारा वहां पहुचकर रंगोली मनाई, दीपक जलाए गए। सभी को कपड़े व जूते वितरण कर मुंह मीठा कराया।
अंत में उनके साथ बड़े धूमधाम से पटाखे चलाए, सभी दिवाली मनाकर बड़े ही खुश हुए। छोटे छोटे बच्चो के चेहरे पर मुस्कान दिखने लगी। इसमें फाउंडेशन की पूरी टीम का सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें निखिल अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार, आशीष कुमार, नरेश, सोनू कुमार, राजकुमार सेन, राजकुमार वर्मा, अभिषेक शर्मा, पूजा अग्रवाल, रिया गेहानी, सूरज गुप्ता आदि लोग शामिल हुए |

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement