नंद गोपाल गुप्ता का अखिलेश यादव पर वार, बोले- 'विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं'

नंदी ने अखिलेश यादव के बयान को 'बुद्धि की कमी' बताया। उन्होंने कटाक्ष किया, "विरासत में गद्दी तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं।"
नंदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तारीफ करते हुए कहा कि नेताजी ने राजनीति में तपस्या की, जनता ने उन्हें मैंडेट दिया, लेकिन अखिलेश ने 'मुगलों की परंपरा' निभाते हुए अपने पिता की गद्दी छीन ली। मुगल सत्ता हथियाने के लिए अपने पिताओं को मारकर उन्हें गद्दी से उतारने के लिए जाने जाते थे। अखिलेश यादव की बुद्धि पर सवाल उठाना समय की बर्बादी है।
अखिलेश यादव ने हाल ही में 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने का दावा किया था। इस पर भी नंदी ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जनता योगी और मोदी सरकार के साथ खड़ी है।"
वहीं 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी संगम तट पर योग का अनूठा संगम देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने संगम नोज पर आयोजित भव्य योग शिविर में हिस्सा लिया और सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास कर इस अवसर को यादगार बनाया। इस मौके पर शहरवासियों का उत्साह देखते ही बनता था, जहां गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर योग के जरिए सेहत और अध्यात्म का मिलन हुआ।
नंद गोपाल गुप्ता ने योग सत्र में हिस्सा लेते हुए विभिन्न आसनों का अभ्यास किया और उपस्थित लोगों को योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी से इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लेने की अपील की।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
