Advertisement
मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश को नशामुक्ति के लिए तैयार किया जाए : राज्यपाल शुक्ल

शिमला। बुधवार को राजभवन में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि प्रदेश को नशामुक्ति के लिए तैयार किया जाए। हर स्तर पर सबके सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। हिमाचल प्रदेश को किसी भी सूरत में नशे की भूमि नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के सेवन और अवैध तस्करी को लेकर राज्यपाल बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब उनकी भेंट हुई उन्होंने भी नशे के खिलाफ कार्य करने की उनसे बात कही। पीएम मोदी ने देवभूमि से नशामुक्ति की अपेक्षा की है, जिसके लिए हम सबको ईमानदारी से प्रयास करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई की कि प्रदेश के पुलिस विभाग द्वारा मादक पदार्थों के सेवन, उसके भयावह परिणामों तथा उनकी अवैध तस्करी के बारे में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक तौर पर कार्य किया जा रहा है।
प्रदेश में पर्यटन से अर्थ-व्यवस्था सुदृढ़ होती है। लेकिन, पर्यटन की आड़ में प्रदेश को नशे की भूमि नहीं बनने दिया जा सकता। इस मौके पर राज्यपाल ने पुलिस विभाग द्वारा शरू किए प्रधाव अभियान के तहत सुझाए गए पांच समाधानों को भी जारी किया। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दस पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए तथा नशे से निपटने को लेकर तैयारियों के बारे में भी बताया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
शिमला
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
