Muslim Mahasangh paid tribute to brave commander Hakim Khan Suri at his tomb-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 5:57 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

मुस्लिम महासंघ ने वीर सेनापति हकीम खाँ सूरी की मजार पर खिराजे अक़ीदत पेश की

khaskhabar.com: शनिवार, 21 जून 2025 1:08 PM (IST)
मुस्लिम महासंघ ने वीर सेनापति हकीम खाँ सूरी की मजार पर खिराजे अक़ीदत पेश की
उदयपुर। मुस्लिम महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया की 18 जून 1576 मे हल्दी घाटी युद्ध मे अपना पराक्रम दिखा शहीद हुए हकीम खा सूरी को जो की 19 जून 1576 मे शहीद हुए थे मुस्लिम महासंघ ने हल्दी घाटी रक्त तलाई स्थित मज़ार पर जा कर खिराजे अकीदत पेश की साथ ही चादर शरीफ पेश की गयी।


संस्थापक अध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद बक्ष साहब ने बताया पठानों के हरावल दस्ते का नेतृत्व हकीम खा सूरी ने किया था मेवाड़ की रक्षा करते हुए हल्दी घाटी युद्ध मे शहीद हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद हनीफ़ ने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा स्टेट हाईवे के अंतर्गत जहाँ हकीम खा सूरी का सिर कट कर अलग हुआ था उस ऐतिहासिक स्थल को हटा दिया गया है।

इस मोके पर मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शफी मेकेनिक, राष्ट्रीय सचिव इरफ़ान मुल्तानी, राष्ट्रीय संगठन सचिव नासीर खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हुमायूं अख्तर,प्रदेश सचिव मोईनुद्दीन रहमानी, संभाग सचिव शेर खान, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मज़ीद, जिला सचिव अयूब भाई ,सद्दाम हुसैन, मोहम्मद शाहिद, शकील खान,रज़ा खान, साहिल खान स्थानीय कार्यरता आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement