Muslim community submitted memorandum against demolition of Peers Mazar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 22, 2025 2:03 am
Location
Advertisement

पीर की मजार पर तोड़फोड़ के खिलाफ मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन

khaskhabar.com : बुधवार, 04 दिसम्बर 2024 3:55 PM (IST)
पीर की मजार पर तोड़फोड़ के खिलाफ मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन
अंबाला। अंबाला शहर के सेक्टर-7 में बनी ऐतिहासिक पीर की मजार पर जिला प्रशासन द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद आज मुस्लिम समाज के लोग डीसी कार्यालय पहुंचे और इस कार्रवाई के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।


समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से आग्रह किया कि दोनों पक्षों के कागजातों की गहन जांच के बाद ही कोई निर्णय लिया जाए। मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि सैय्यद अहमद खान और मैराज आलम ने कहा कि प्रशासन को पीर मजार से संबंधित सभी दस्तावेज पेश किए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अंबाला हमेशा से सभी समुदायों के बीच भाईचारे का प्रतीक रहा है, लेकिन हालिया घटनाओं में इसे खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं।

प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह निष्पक्ष और दबावमुक्त होकर दस्तावेजों के आधार पर निर्णय लें, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement