Murder suspected in death of Manu Bhakers grandmother and maternal uncle, car driver arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 7, 2025 4:44 am
Location
Advertisement

मनु भाकर की नानी और मामा की मौत में हत्या की आशंका, कार चालक गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 22 जनवरी 2025 8:12 PM (IST)
मनु भाकर की नानी और मामा की मौत में हत्या की आशंका, कार चालक गिरफ्तार
चरखी दादरी। ओलंपिक शूटर मनु भाकर की नानी और मामा की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 19 जनवरी को दादरी में हुए एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर की मौत हो गई थी। इस मामले में अब नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिससे हत्या की आशंका को बल मिल रहा है।


मनु भाकर और उनकी मां सुमेधा भाकर ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। मनु भाकर ने खुद इस मामले को लेकर एसपी अर्श वर्मा से फोन पर बात की और अपनी नानी और मामा की हत्या की संभावना को लेकर चिंता जताई। मनु की मां ने अपने भतीजे के साथ एसपी से मुलाकात की और सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की।

एसपी अर्श वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की छानबीन के बाद कार चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विजय कुमार है और वह गांव पिचोपा कलां का निवासी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मनु की माता सुमेधा भाकर ने कहा कि यह घटना 19 जनवरी की है। मैंने मनु को तैयार कर रेंज पर भेज दिया था। अचानक भतीजे का फोन आया और उसने बताया कि पापा नहीं रहे। फिर मैंने मनु को रेंज से वापस बुलाया और कहा कि नानी के पास जाना था, लेकिन मनु को इसके बारे में नहीं बताया था। मैंने अपनी छोटी भाभी को फोन किया और पूछा कि मेरी मां कैसी हैं, तो उसने कहा कि मां ठीक है, आप घर जल्दी आ जाओ। लेकिन रास्ते में ही भतीजे की बहू के मुंह से यह निकल गया कि दादी भी नहीं रही। यह सुनकर मुझे एकदम धक्का लगा। दोनों की मौत एक साथ हुई थी, यह हमारे लिए असहनीय था। हमने कभी भी ऐसा माहौल नहीं देखा था।

सुमेधा भाकर ने कहा कि मेरे भाई बहुत अच्छे थे, मेरी मां भी बहुत धार्मिक थीं। हादसे की जो वीडियो मैंने देखी है, उसमें यह साफ लग रहा था कि गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मारी गई थी। मेरे भाई हमेशा धीमी गति से गाड़ी चलाते थे। इस घटना ने हमें अंदर तक झकझोर दिया है। हम चाहते हैं कि इस घटना के आरोपी को पकड़ा जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस घटना के बाद से हमारी रातों की नींद उड़ गई है और हम सिर्फ न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

मृतक युद्धवीर का बेटे सतपाल ने बताया कि मेरे पिता और दादी की इस हादसे में मौत हो गई। मैं हादसे के बाद मौके पर पहुंचा, तब तक एंबुलेंस आ चुकी थी और मेरे पिता को अस्पताल ले जाया जा चुका था। मैंने दादी को अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी सांसें थोड़ी देर चल रही थीं, लेकिन बाद में उनका निधन हो गया। मैंने इस हादसे की फुटेज देखी है और पुलिस कार्रवाई कर रही है। फुटेज में गाड़ी पूरी स्पीड में चल रही थी, जबकि स्कूटी आराम से चल रही थी। मुझे लगता है यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या जैसी घटना हो सकती है, लेकिन अभी कुछ पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर रही है। हम चाहते हैं कि आरोपी को पकड़ा जाए और उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को कुछ और सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 19 जनवरी को भिवानी-महेंद्रगढ़ बाईपास पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने स्कूटी सवार मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और मामा युद्धवीर को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement