Murder in Diwali cracker dispute, three accused including main accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:34 am
Location
Advertisement

दिवाली के पटाखा विवाद में हत्या, मुख्य अभियुक्ता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 03 नवम्बर 2024 2:43 PM (IST)
दिवाली के पटाखा विवाद में हत्या, मुख्य अभियुक्ता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में गाजीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ओड़राई खुटहा गांव में यह विवाद उस समय हिंसक हो गया जब ओमप्रकाश चौहान ने अपने पड़ोसियों को घर के सामने पटाखा फोड़ने से मना किया। यह मना करना इतना बढ़ गया कि विवाद मार-पीट में बदल गया, जिसके परिणामस्वरूप ओमप्रकाश चौहान की मृत्यु हो गई और उनके परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।

पुलिस की कार्रवाई : शनिवार को दुल्लहपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी जसवन्त चौहान, बलवन्त चौहान और मुख्य अभियुक्ता फुलझारी देवी को अमारी रेलवे गेट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने जसवन्त चौहान की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त स्टील की पाइप सोनहरा ग्राम नहर पुलिया के नीचे से बरामद की।
अदालती प्रक्रिया : सभी गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस ने आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जांच जारी रखी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement