Munna Bajrangi transferred from Pilibhit jail to Jhansi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:46 am
Location
Advertisement

मुन्ना बजरंगी झांसी से पीलीभीत जेल स्थानांतरित

khaskhabar.com : सोमवार, 10 अप्रैल 2017 4:52 PM (IST)
मुन्ना बजरंगी झांसी से पीलीभीत जेल स्थानांतरित
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोपी मुन्ना बजरंगी को पीलीभीत जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार जेल में बंद अपराधियों को अलग-अलग जगहों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। मुन्ना बजरंगी से पहले बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और पूर्व सांसद अतीक अहमद का भी जेल बदल दिया गया। मुन्ना बजरंगी को पूर्वाचल का डॉन कहा जाता है और इस पर भाजपा विधायक के हत्या का आरोप है।सुरक्षा टीम मुन्ना बजरंगी को लेकर पीलीभीत जिला जेल पहुंची।लेकिन दस्तावेजों की कमी के चलते उसे जेल में स्थानांतरित नहीं किया गया।अधिकारियों की बैठक के बाद मुन्ना बजरंगी को जेल के अंदर भेजा गया।मुन्ना बजरंगी मूलरूप से जौनपुर के थाना सुरेरी के पूरे दयाल गांव का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, मुन्ना बजरंगी ने 29नवंबर,2005 को भाजपा विधायक के काफिले पर अचानक हमला करते हुए ताबड़तोड़ 400 गोलियां बरसाई थी, जिसमें राय के अलावा छह अन्य लोगों की भी मत्यु हो गई थी। इसके बाद से मुन्ना बजरंगी को अलग-अलग जेलों में रखा गया।फिलहाल पिछले कुछ समय से वह झांसी जिलाजेल में कैद था।
आईएएनएस

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement