देवरिया। बढ़ते हुए
ठण्ड को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री के आलाव जलाने के आदेश के बावजूद भी आज तक
प्रशासन शहर में कहीं भी आलाव नहीं जलवा पाई है और उस पर नगर पालिका परिषद देवरिया
के अधिशासी अधिकारी का झूठा दावा की शहर में पांच जगहों पर आलाव जलाया गया है, अब ये अपने मातहत किस कर्मचारी के कहने पर दावा
करते हैं, समझ से परे है | जबकि
देवरिया आये कमिश्नर साहब डी. एम. साहिबा को आदेश देते हैं कि आलाव जलवाइये और
कहते हैं ठण्ड में ही जलते हैं आलाव, ठण्ड में ही जलने का
प्रावधान है | जबकि जिले मैं ठण्ड का प्रकोप जारी है |
अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े कौन से प्रस्ताव हुए मंजूर