Municipal employee kills wife in Jodhpur: Children saw blood-soaked face, called neighbors-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 7:11 pm
Location
Advertisement

जोधपुर में नगर निगम कर्मचारी ने की पत्नी की हत्या: बच्चों ने देखा खून से सना चेहरा, पड़ोसियों को बुलाया

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 3:04 PM (IST)
जोधपुर में नगर निगम कर्मचारी ने की पत्नी की हत्या: बच्चों ने देखा खून से सना चेहरा, पड़ोसियों को बुलाया
जोधपुर। जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र की हरिजन बस्ती में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में तैनात कर्मचारी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी का नाम अजय है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चे मौसी के घर से सुबह लौटे। उन्होंने मां पूजा को पलंग पर बेसुध अवस्था में पाया। जब उन्होंने सिर से कंबल हटाया तो मां का चेहरा खून से सना हुआ देखकर दहशत में चिल्ला पड़े और पड़ोसियों को बुलाया।

आपसी विवाद और मारपीट की पुरानी घटनाएं
जोधपुर पुलिस के एसीपी हेमंत कलाल के अनुसार, घटना देर रात की है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी विवाद होता रहता था। अजय अक्सर पूजा के साथ मारपीट करता था, और पूजा ने थाने में शिकायत भी की थी। पड़ोसियों ने बताया कि उनकी आपसी खटपट का मामला काफी पुराना है, लेकिन पुलिस द्वारा उसे केवल समझाइश देकर वापस भेज दिया गया था।
मौके से साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस और एफएसएल टीम
घटना के बाद से आरोपी अजय फरार है, और उसका फोन भी बंद है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement