Mujaehana Block surprise inspection by DM in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 5:17 am
Location
Advertisement

मुजेहना ब्लॉक का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

khaskhabar.com : शनिवार, 15 अप्रैल 2017 7:16 PM (IST)
मुजेहना ब्लॉक का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
गोंडा। समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याएं निपटाने थाना धानेपुर जा रहे डीएम आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह अचानक ब्लाक मुख्यालय मुजेहना पहुंच गए। औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम को ब्लाक पर बीडीओ सहित कुल आठ कर्मचारी नदारद मिले। डीएम ने अुनपस्थित कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
ब्लाक पर पहुंचकर सबसे पहले डीएम ने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका तलब कर उपस्थित कर्मचारियों का सत्यापन किया तो पता चला कि बीडीओ स्वयं अनुपस्थित हैं तथा ब्लाक के सहायक लेखाकार उमाशंकर तिवारी तथा सहायक लेखाकार शिव कुमार मिश्र बिना तारीख लिखी एप्लीकेशन लगाकर छुट्टी पर हैं। इसी प्रकार मनरेगा स्टाफ की उपिस्थिति पंजिका चेक करने पर ज्ञात हुआ कि मनरेगा के कुल दस कर्मचारियों में से पांच कर्मचारी अनुपस्थित हैं। हिमांशु पाठक एपीओ, श्रवण कुमार श्रीवास्तव कम्प्यूटर आपरेटर, तकनीकी सहायक रतन कुमार, राकेश शर्मा तकनीकी सहायक, विनोद कुमार शर्मा तकनीकी सहायक गैरहाजिर मिले।

डीएम ने तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। ब्लाक के एडीओ आईएसबी भी अवकाश पर पाए गए। इसके अतिरिक्त डीएम ने मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत नानकदेव तिवारी को निर्देश दिए कि स्थानान्तरित ग्राम पंचायत अधिकारियो ने अपने-अपने स्थानान्तरित क्षेत्रों में पूर्ण चार्ज प्राप्त कर लिया है अथवा नहीं की रिपोर्ट दो दिन के भीतर हर हाल में उपलब्ध करा दें। उन्होने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायत अधिकारियों ने अपने स्थानान्तरण वाले क्षेत्र में ज्वाइन न किया हो तो वे तत्काल अपना योगदान देना सुनिश्चित करें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement