More than one lakh people ran with Bollywood actor Sonu Sood in Jaipur Marathon, Governor Mishra showed the flag, see photos...-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 9:10 am
Location
Advertisement

जयपुर मैराथन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के साथ दौड़ै एक लाख से ज्यादा लोग, राज्यपाल मिश्र ने दिखाई झंडी, देखें तस्वीरें...

khaskhabar.com : रविवार, 05 फ़रवरी 2023 2:01 PM (IST)
जयपुर मैराथन में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के साथ दौड़ै एक लाख से ज्यादा लोग, राज्यपाल मिश्र ने दिखाई झंडी, देखें तस्वीरें...
-राज्यपाल ने स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर का किया आह्वान

जयपुर।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को रामनिवास बाग से जयपुर मैराथन के 14 वें संस्करण का झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस अवसर पर 'स्वच्छ जयपुर, स्वस्थ जयपुर' का नारा देते हुए कहा कि 'फिट इंडिया' अभियान को ऐसे मैराथन आयोजन ही आगे बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के लिए हम अग्रसर हो सकते हैं।

राज्यपाल मिश्र ने मैराथन में भाग लेने वाले देश विदेश के धावकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी। संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित इस मैराथन में राज्यपाल मिश्र के अलावा सांसद रामचरण बोहरा, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और रणविजय, मैराथन के आयोजक संस्कृति युवा संस्थान के पंडित सुरेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य जन भी सम्मिलित हुए।

मैराथन के लिए रविवार प्रात: से ही लोगों में विशेष जोश और उत्साह दिखाई दे रहा था। बहुत से लोगों ने मैराथन में पगड़ी पहनकर भी दौड़ लगाई। युवाओं के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने भी इसमें भाग लिया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement