More than 200 community centers and e-libraries in about 950 villages are under construction in the state: Dushyant Chautala-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:57 am
Location
Advertisement

प्रदेश में 200 से ज्यादा कम्युनिटी सेंटर और करीब 950 गांवों में ई लाइब्रेरी निर्माणाधीन : दुष्यंत चौटाला

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 7:53 PM (IST)
प्रदेश में 200 से ज्यादा कम्युनिटी सेंटर और करीब 950 गांवों में ई लाइब्रेरी निर्माणाधीन : दुष्यंत चौटाला
- 1200 करोड़ रुपए के बजट से किसानों की बाढ़ की समस्या होगी हल

चंडीगढ़।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव का चहुंमुखी विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए गत साढ़े तीन साल के कार्यकाल में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किए जा रहे है। यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने उचाना विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल दो सौ से ज्यादा कम्युनिटी सेंटर, करीब 950 पंचायतों में ई-लाइब्रेरी निर्माणाधीन है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांव दर गांव डिजिटल लाइब्रेरी और कम्युनिटी सेंटरों का निर्माण करवाए जा रहा है। इसके अलावा तालाबों का सौंदर्यीकरण, सार्वजनिक चौपालों का जीर्णोद्धार, व्यायामशालाओं एवं ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण पर भी सरकार का मुख्य फोकस है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए सरकार द्वारा व्यापक नीति बनाई गई है, जिसके लिए पंचायत द्वारा उपलब्धता के अनुसार एक, दो अथवा तीन एकड़ भूमि देने पर कम्युनिटी सेंटर बनाए जा रहे है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरसों के बाद मौजूदा सरकार ने किसानों को बाढ़ की विकराल समस्या से स्थाई तौर पर निजात दिलवाने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इसके लिए वर्तमान बजट में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के रूप में सरकार द्वारा प्रदेश के नौ जिलों का चयन किया गया है, जिसमें बारिश के वक्त बाढ़ आने से किसानों की फसल खराब हो जाती थी। इन सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा बोर लगाकर किसानों को बड़ी राहत दी जा रही है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उचाना हलके में अब तक खेत खलियान योजना के तहत खेतों के रास्तों को पक्का किया जा चुका है जिस पर 58 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। उन्होंने चांदपुर गांव में शमशान घाट की चारदीवारी, रास्ता व शेड के निर्माण और दादा चुडियाराम के नाम पर गांव में प्रवेश द्वार बनाने की घोषणा की। साथ ही चांदपुर के स्कूल में मिट्टी की भरती करवाने के लिए उपमुख्यमंत्री ने उचाना के एसडीएम को निर्देश दिए ताकि बरसाती सीजन में पानी भरने से होने वाली स्कूली बच्चों की परेशानी दूर हो सके।

इसके साथ उपमुख्यमंत्री ने नगूरा, हसनपुर, चांदपुर, थुआ, खेड़ी बुल्ला, दुडाना, बिघाना , कटवाल, गोहिया, दिल्लूवाला, जीवनपुर गांवों में भी दौरा किया और जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किय गया। उपमुख्यमंत्री ने अपनी जनसभाओं के दौरान ग्रामीणों द्वारा रखी गई सभी मांगों पर कहा कि फिजिबिलिटी चेक करवाकर व ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर सभी मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। इस अवसर पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, जेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रो जगदीश सिहाग, जोरा सिंह डूमरखां, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, बिट्टू नैन, शमशेर नगूरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement