Moga: Woman arrested with 100 grams of heroin, 34 thousand drug money-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 1:20 pm
Location
Advertisement

मोगा : महिला को 100 ग्राम हेरोइन 34 हजार ड्रग मनी के साथ किया गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 5:40 PM (IST)
मोगा : महिला को 100 ग्राम हेरोइन 34 हजार ड्रग मनी के साथ किया गिरफ्तार
मोगा । मोगा के कस्बा निहाल सिंह की रहने वाली एक महिला को गुप्त सूचना के आधार पर देर रात गांव बिलासपुर से 100 ग्राम हेरोइन 34 हजार ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया थाना निहाल सिंह वाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।


वही जानकारी देते हुए डीएसपी क्राइम लवदीप सिंह ने कहा के हमे गुप्त सूचना मिली थी कि मनजीत कौर जो के मधे के रोड निहाल सिंह वाला में रहती है इस टाइम वह बिलासपुर में किसी को नशा बेचने गई है हमने देर रात 9 बजे के करीब मौके पर जाकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100 ग्राम हेरोइन और 34 हजार की ड्रग मनी प्राप्त हुई हमने मौके पर ही उसको गिरफ्तार कर लिया थाना निहाल सिंह वाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कारवाई शुरू कर दी गई है आगे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement