Moga: Thieves steal goods worth lakhs from Guru Nanak Sanitary showroom, police starts investigation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 3:09 am
Location
Advertisement

मोगा : गुरु नानक सैनिटरी शोरूम से चोरों ने उड़ाए लाखों का सामान, पुलिस ने शुरू की जांच

khaskhabar.com : बुधवार, 13 नवम्बर 2024 5:23 PM (IST)
मोगा : गुरु नानक सैनिटरी शोरूम से चोरों ने उड़ाए लाखों का सामान, पुलिस ने शुरू की जांच
मोगा। अमृतसर रोड पर स्थित गुरु नानक सैनिटरी शोरूम में देर रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने शोरूम से एलसीडी, लैपटॉप, DVR, और अन्य सामान समेत करीब 25 से 30 लाख रुपए के माल की चोरी की। चोरी की वारदात का पता सुबह उस समय चला जब शोरूम के मालिक साहिल मित्तल ने अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन कमरे चेक किए और पाया कि वह बंद थे। इसके बाद उन्होंने शोरूम जाकर देखा, तो अंदर का मंजर काफी चौंकाने वाला था - सामान बिखरा पड़ा था और चोरी हो चुकी थी।


मालिक ने बताया कि चोरों ने शोरूम के पीछे के लोहे के दरवाजे और शटर को तोड़कर अंदर घुसने का तरीका अपनाया। इसके बाद उन्होंने पीतल की तूतिया, जैगवार कंपनी की टूटियां, और कई कीमती सामान चुराए। इसके अलावा DVR, एलसीडी, और लैपटॉप भी चुराए गए, जिससे चोरी की कुल रकम 25 से 30 लाख रुपए तक होने का अनुमान है।

शोरूम मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए पूरी तरह से प्रयास किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement