Modi government did not take any step to reduce inflation in the budget: Opposition-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 11, 2025 1:13 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मोदी सरकार ने बजट में महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया : विपक्ष

khaskhabar.com: बुधवार, 24 जुलाई 2024 2:03 PM (IST)
मोदी सरकार ने बजट में महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया : विपक्ष
महेंद्रगढ़। मोदी 3-0 सरकार ने मंगलवार को अपना आधा बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर विपक्षी पार्टी के नेताओं ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। इनेलो जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि इस बजट में महंगाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया। गरीबों के हितों की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया। इसलिए यह बजट गरीब विरोधी बजट है। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपायध्यक्ष डॉ़ मनीष यादव ने कहा कि एनीडीए सरकार का यह पहला बजट है। इस बजट से हरियाणा की जनता को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस पूरे बजट में हरियाणा के लिए कोई विशेष योजना या विशेष बजट नहीं दिया गया। यह हरियाणा के लिए दु:खद है। आने वाले चुनाव में हरियाणा की जनता भाजपा को जबाव देगी। दूसरा बेरोजगारी का मुद्दा है। बजट में बेरोजगारों के लिए कहीं भी नौकरियों का प्रावधान नहीं किया गया। किसानों और खिलाड़ियों के लिए भी कुछ नहीं किया। यह बजट निष्कि्रय रहा। केवल भाजपा अपनी बैशाखी सरकार बचाने के लिए इस प्रकार का बजट पेश किया है।
बसपा जिला अध्यक्ष प्रमोद कटारिया ने बताया कि यह बजट दिखावे का बजट है। इसमें गरीब और बेरोजगार के लिए कोई प्रवाधा नहीं किया गया। व्यापारी राजेश ने बताया कि शार्ट टर्म कैपिटल में 15 से 20 प्रतिशत किया गया है, उससे व्यापारियों को फायदा मिलेगा। महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए भी यह बजट काफी अच्छा रहने वाला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement