Mock Exercise: Rescue operation for people trapped in flood and debris-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 24, 2023 3:33 pm
Location
Advertisement

मॉक एक्सरसाइज: बाढ़ और मलबे में फंसे लोगों के लिए चलाए रेस्क्यू ऑपरेशन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 जून 2023 08:32 AM (IST)
मॉक एक्सरसाइज: बाढ़ और मलबे में फंसे लोगों के लिए चलाए रेस्क्यू ऑपरेशन
हमीरपुर। बाढ़ और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों को सुनियोजित एवं कारगर ढंग से अंजाम देने के अभ्यास के लिए जिला हमीरपुर में भी 6 स्थानों पर वीरवार को मॉक एक्सरसाइज की गई।
मॉक एक्सरसाइज के लिए दी गई परिस्थितियों के अनुसार सुबह करीब 9:45 बजे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से सभी संबंधित एसडीएम को जिले में 6 स्थानों में बाढ़ और भूस्खलन में लोगों के फंसने की सूचना दी गई।
मेडिकल काॅलेज अस्पताल के धरातल में पानी भरने, सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरेड़ी में बच्चों के फंसने, टौणी देवी और दियोटसिद्ध में भूस्खलन में कई लोगों के दबे होने, सुजानपुर के निकट पलाही और नादौन के निकट गौना में कई लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचना मिलते ही पूरी जिले में आईआरएस यानि इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम सक्रिय हो गया।
मॉक एक्सरसाइज के लिए जिला इंसीडेंट कमांडर के रूप में तैनात किए गए एडीसी जितेंद्र सांजटा के निर्देशानुसार सभी संबंधित एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्टेजिंग एरिया स्थापित करके बचाव दलों को आवश्यक मशीनरी के साथ घटनास्थलों के लिए रवाना कर दिया।
इस दौरान डीसी एवं डीडीएमए के अध्यक्ष हेमराज बैरवा डीसी कार्यालय परिसर के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशनों की निगरानी करते रहे तथा पल-पल के घटनाक्रम की जानकारी लेते रहे। दोपहर तक सभी 6 स्थानों पर बचाव एवं राहत कार्यों को पूर्ण कर लिया गया।
हमीरपुर के एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने बताया कि हमीरपुर ब्लॉक में बचाव कार्यों को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के लिए दोसडक़ा के पुलिस मैदान में स्टेजिंग एरिया बनाया गया तथा यहीं से बचाव दलों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि मॉक एक्सरसाइज के लिए निर्धारित परिस्थिति के अनुसार मेडिकल काॅलेज अस्पताल में फंसे 25 लोगों और टौणी देवी में मलबे में दबे 20 लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
सुजानपुर के एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि पलाही में कुल 25 लोग फंसे थे, जिन्हें बचाने के लिए विभिन्न रेस्क्यू टीमों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के संचालन के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर में स्टेजिंग एरिया बनाया गया।
नादौन की एसडीएम अपराजिता चंदेल ने बताया कि मॉक ड्रिल की परिस्थति के अनुसार गौना के पास मान खड्ड में बाढ़ के कारण 100 लोगों को सुरक्षित स्थान पर कैंप में पहुंचाया गया। भोरंज के एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए निर्धारित परिस्थिति के अनुसार सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरेड़ी में फंसे 25 विद्यार्थियों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बड़सर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि दियोटसिद्ध के निकट भूस्खलन से मलबे में फंसे 12 लोगों को निकालने के लिए बचाव एवं राहत कार्यों को अंजाम दिया गया।
बचाव एवं राहत कार्यों में सुधार की जरूरतः
डीसी एवं डीडीएमए के अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने कहा कि किसी भी तरह की आपदा को सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जिला स्तर पर डीडीएमए के माध्यम से आईआरएस कार्य करता है, जिसमें सभी विभागों की भागीदारी निर्धारित की गई है। इस सिस्टम के वास्तविक आंकलन और इसमें सुधार के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल्स की जाती हैं।
इसी कड़ी में वीरवार को प्रदेश भर में मॉक ड्रिल करवाई गई। उन्होंने ड्रिल में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे इस दौरान किए गए बचाव एवं राहत कार्यों का स्वयं भी आंकलन करें तथा भविष्य में इनमें और सुधार की संभावनाओं की दिशा में कार्य करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement