MNREGA scam in Kadipur: Fake attendance of 142 workers, only 70 found on work-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 10:13 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

कादीपुर में मनरेगा घोटाला : 142 मजदूरों की फर्जी हाजिरी, 70 ही मिले काम पर

khaskhabar.com: सोमवार, 05 मई 2025 1:54 PM (IST)
कादीपुर में मनरेगा घोटाला : 142 मजदूरों की फर्जी हाजिरी, 70 ही मिले काम पर
गाजीपुर। जिले के कासिमाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम सभा कादीपुर में मनरेगा योजना के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत चल रहे कार्य में 142 मजदूरों की हाजिरी कागजों में दर्ज की गई, जबकि मौके पर केवल 70 मजदूर ही कार्य करते पाए गए।


इस अनियमितता की जानकारी मिलने पर खंड विकास अधिकारी (वीडीओ) अनिल कुमार राय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

गांव के लोगों का कहना है कि यह साफ तौर पर सरकारी धन का दुरुपयोग है। ग्रामवासियों ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके।

फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है और संबंधित दस्तावेजों की भी पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement