MLA laid the foundation stone for development works worth Rs 1.84 crore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 2:55 am
Location
Advertisement

विधायक ने किया 1.84 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 4:38 PM (IST)
विधायक ने किया 1.84 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास
श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायकजयदीप बिहाणी ने कहा कि निर्माण व विकास कार्यों के लिये स्वीकृत राशि जनता के खून पसीने का पैसा है, इसका सही सदुपयोग होना चाहिए तथा निर्माण व विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।


उन्होंने कहा कि जहां भी निर्माण व विकास कार्य शुरू होते हैं, आमजन भी गुणवत्ता का ध्यान रखे तथा अपनी निगरानी में विकास कार्यों को पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। हम लोग चुनाव के दौरान शिलान्यास करने वाले नहीं है। निरन्तर पांच वर्ष तक निर्माण व विकास कार्य अनवरत रूप से जारी रहेंगे। हमारी सरकार फाईव स्टार होटलों में रहने वाली नहीं है, आमजन के बीच रहकर उनके दुख दर्द सुनना, उन्हें दूर करना हमारा उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गंगानगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला जारी है। भविष्य में भी लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे और जनता के हर जरूरी काम करवाए जाएंगे। बिहाणी ने यह बात सोमवार को बसंती चौक पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रमों में कहीं। इस दौरान उन्होंने 1.84 करोड रूपये की राशि के विकास कार्यां का शिलान्यास किया।

आयोजित कार्यक्रम में विधायक बिहाणी ने कहा कि विकास के सभी कार्यां को पूर्ण करवाया जाएगा। जिन विकास कार्यां का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंगानगर में किया जा रहा है, उन सभी कार्यां को गुणवत्तापूर्वक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत तीन दिन में लगभग पौने पांच करोड रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यां का शिलान्यास किया गया है। इन कार्यां के पूर्ण होने के पश्चात आमजन को सुविधा मिलेगी। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जनता के सभी कार्य प्राथमिकता से करवाए जाएंगे।

बिहाणी ने सोमवार को 11.54 लाख रूपए की राशि से सदभावनानगर कल्याण भूमि में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, 31.74 लाख रूपए की राशि से बसंती चौक से विष्णु कॉलोनी की गली नंबर 5 में सीसी सडक निर्माण कार्य, 17.74 लाख रूपए की राशि से मॉडल टाउन द्वितीय में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, 23.93 लाख रूपए की राशि से हाकम मारूति गैराज रोड पर नाला पुनर्निर्माण कार्य, 27.55 लाख रूपए की राशि से यूआईटी स्कीम एरिया में सडक रिकारपेट, 49.01 लाख रूपए की राशि से मॉडल टाउन द्वितीय में बीटी रोड निर्माण कार्य तथा 19.48 लाख रूपए की राशि से सूरतगढ रोड की पश्चिम दिशा में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
आयोजित कार्यक्रमों में सुखपाल भुल्लर, सुरेन्द्र स्वामी, रामस्वरूप नायक, लक्की दावड़ा, ओमी नायक, अमित कारगवाल, परमजीत कोहली, सुशील स्वामी, छगन बलाना, प्रियांक, कमल नारंग, मानीराम स्वामी, मनीष गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement