MLA is representative of the area, not the party MLA - Robi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 1:57 pm
Location
Advertisement

विधायक इलाके का प्रतिनिधि होता है, ना कि पार्टी का विधायक - रोड़ी

khaskhabar.com : बुधवार, 15 मार्च 2017 4:43 PM (IST)
विधायक इलाके का प्रतिनिधि होता है, ना कि पार्टी का विधायक - रोड़ी
नवांशहर। बलाचैर। आम आदमी पार्टी के गढ़शंकर विधायक जयकिशन सिंह रोड़ी ने विधानसभा चुनावों में जीत के बाद बुधवार को जनता के बीच जाकर उनका आभार जताया। अपने पैतृक गांव रोड़ी में लोगों का धन्यवाद जताते हुए कहा कि भले ही मुझे दूसरे क्षेत्र से पार्टी की ओर से टिकट मिली। लेकिन मैं विधायक जनता की बदौलत चुना गया हूं। जो उन आम लोगों की ही जीत है। ना कि मेरी या पार्टी की जीत। उन्होंने कहा कि वे जनता के प्रतिनिधि है, उसके बाद किसी पार्टी के नेता। ऐसे में वे पहले जनता के दुख दर्द में सबके साथ खड़े रहेंगे और फिर पार्टी के बैनर तले पहुंचेंगे। उन्होंने सभी लोगों का बिना भेदभाव के काम करने का वादा भी किया। इस मौके पर उनके साथ सतनाम जलालपुर, प्रेम कुमार और कृष्ण, चंद्र मोहन जेडी, नवदीप साधड़ा, चरणजीत चन्नी गढ़शंकर, शिवकरण चेची, सेठी उधनवाल, डॉ शांति बस्सी, जगदीश बजाड़, फुम्मन सिंह, सतपाल,नरेंद्र कालू, पवन कुमार, रोशन लाल, जरनैल सिंह, तारा सिंह, जगतार सिंह, बेअंत सिंह, मोहिंदर पाल, हैप्पी जलालपुर, रणवीर चेची, बिंदू मनदीप सिंह, करनवीर सिंह, सरवन कुमार, चैन सिंह और सुरेंद्र पाल सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement