mla give Handicapped equipment in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:36 pm
Location
Advertisement

विधायक ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण, कहा- हर वर्ग के लिए करेंगे काम

khaskhabar.com : सोमवार, 03 अप्रैल 2017 6:45 PM (IST)
विधायक ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण, कहा- हर वर्ग के लिए करेंगे काम
गोंडा। प्रदेश सरकार समाज के अन्तिम पंक्ति के गरीब से गरीब व्यक्तियों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के प्रति पूरी तरह से संकल्पित है। वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ विकास कार्यों एवं जन-जन के कल्याण हेतु कार्य प्रारम्भ कर चुकी है। ये बातें सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण वितरण करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही दिव्यांगों को बैटरी चालिक ट्राईसाइकिल देने की व्यवस्था की जाएगी।
जिला पंचायत परिसर में विधायक सदर ने विकलांग जन कल्याण विभाग के सहयोग से पचपन दिव्यांगों को निःशुल्क उपकरण बांटे। उपकरण वितरण समारोह में मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण स्वागत किया गया। समारोह में 45 दिव्यांगों को 45 ट्राईसाइकिल, एक व्हील चेयर, 06 स्टिक, तीन बैशाखी वितरित की गई। इस अवसर पर सीडीओ जयन्त कुमार दीक्षित, अपरजिलाधिकारी त्रिलोकी सिंह, तहसीलदार सदर रामनरायन वर्मा, संासद प्रतिनिधि संजीव सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी बीडी वर्मा, भाजपा नेता राजेश राय चन्दानी, पुनर्वास केन्द्र प्रभारी डीके सिंह सहित दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement