MLA Ghanshyam Saraf said, all the elderly will get the benefit of Ayushman Yojana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:37 pm
Location
Advertisement

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा, सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 6:53 PM (IST)
विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा, सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा
भिवानी, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के दिन देश के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, आयुष्मान योजना के नए चरण के तहत 70 साल से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को हेल्थ कवरेज प्रदान किया गया है। इसके तहत बुजुर्गों को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।






हरियाणा के भिवानी के एक नागरिक अस्पताल में विधायक घनश्याम सर्राफ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रघुबीर शांडिल्य इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और बताया कि देश के सभी बुजुर्गों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि दीपावली पर प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने फ्री डायलिसिस का तोहफा दिया। अब हर गरीब और अमीर बुजुर्ग को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने कहा कि भिवानी जिले में इस योजना से करीब एक लाख बुजुर्गों को लाभ होगा।

भाजपा विधायक रघुबीर शांडिल्य ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, चाहे वो किसी भी आय श्रेणी के हों, उनको आयुष्मान योजना का लाभ मिले, इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की है। पूरा देश और प्रदेश इस बात को मानता है कि पीएम मोदी के माध्यम से ये योजना बढ़ेगी। जैसे-जैसे ये योजना बढ़ेगी वैसे-वैसे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। वहीं, पूरे भिवानी में इसके अंतर्गत डायलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

इसके अलावा सभी को दीपावली की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सबको ग्रीन दीपावली मनानी चाहिए। इस दिन क्षेत्र में विस्फोटक सामग्री का प्रयोग कम से कम करें, जिससे लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति आयुष्मान योजना के लिए पात्र हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा हरियाणा में सरकार बनते ही सीएम सैनी ने इस योजना में डायलिसिस की सुविधा दी थी। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो रही है।

उन्होंने आगे बताया कि हमारी जनसंख्या को देखें तो इसमें 70 प्रतिशत से अधिक उम्र के व्यक्तियों की संख्या करीब 8 या 9 प्रतिशत है, जिनको इसका लाभ मिलेगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement