MLA and his sons youth are ignored-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:12 am
Location
Advertisement

युवाओं ने विधायक और बेटे पर भडास निकाली

khaskhabar.com : बुधवार, 23 नवम्बर 2016 6:04 PM (IST)
युवाओं ने विधायक और बेटे पर भडास निकाली
नवांशहर। नवांशहर जिला यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से एक होटल में की गई मीटिंग जिसमें उन्होंने हलका विधायक गुर इक़बाल कौर व उनके बेटे अंगद सिंह पर यूथ को नजर अंदाज करने के आरोप लगाया गया हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान सतबीर सिंह पल्ली झिक्की सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। कई यूथ नेताओं ने अपनी समस्याएं प्रधान सतबीर सिंह पल्ली झिक्की को दी । यूथ सोशल वेलफेयर नवांशहर के चेयरमैन मनप्रीत सिंह मन्ना ने बताया कि मौजूदा विधायक को सिर्फ चुनावों के समय ही लोगों को मिलती है जबकि पांच साल वो किसी से नहीं मिलती। जब भी कोई बड़े नेता को आना हो तो उसके बारे में भी यूथ को नहीं बताया जाता। उन्हें इसकी जानकारी सोशल मीडिया या अखबारों से ही मिलती है। मन्ना ने कहा कि अंगद सिंह के पास यूथ का कोई भी पद नहीं है जबकि उसका कहना है की सारा यूथ उनके साथ है। यदि कांग्रेस हाइकमान विधायका या अंगद सिंह को टिकट देता है तो वो उनके लिए काम नहीं करेंगे लेकिन वो पार्टी के लिए किसी अन्य हलके में जाकर काम जरूर करेंगे लेकिन नवांशहर हलके के लिए नहीं। हलका बंगा से यूथ प्रधान दरवजीत सिंह व वाइस प्रधान प्रदीप रटेंडा ने कहा कि मौजूदा विधायक व अंगद सिंह को यूथ को साथ लेकर चलना चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी दो गुटों में न बंटकर एक होकर 2017 मिश्न फतेह कर सके। उन्होंने कहा कि पार्टी हाइकमान इन लोगों के अलावा जिन्हें भी टिकट देगी वो उनके साथ काम करेंगे। जिला प्रधान सतबीर सिंह पल्ली झिक्की ने कहा कि वो उनकी मांग को पार्टी हाई कमान तक जरूर पहुंचाएंगे तथा वो हमेशा ही यूथ को साथ लेकर चलते हैं और आगे भी उन्हें साथ ही लेकर चलेंगे।इस मौके पर कुलदीप सिंह खद्दर, पार्षद महिंदर सिंह , विपन तनेजा सेक्रेटरी पंजाब कांग्रेस, सरपंच कुलदीप सिंह चूहड़पुर, हुस्न लाल घक्केवाल, सोहन लाल घक्केवाल इत्यादि मौजूद रहे जब इस संबंधी कांग्रेस के नेता अंगद सिंह से उन पर लगे आरोप के बारे पूछा तो उन्होंने कहा की करीब एक सप्ताह पहले तो यूथ के मनप्रीत मन्ना उनके साथ थे। उन्होंने कभी किसी को नजरअंदाज नहीं किया है वो सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं। बाकी रही बात टिकट की पार्टी जिसे भी टिकट देगी वो उसके साथ हैं।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement