Mission Clean: Fogging begins in Sri Ganganagar city, special cleaning drive to continue till Diwali-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:00 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

मिशन क्लीन: श्रीगंगानगर शहर में फोगिंग शुरू, दीवाली तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

khaskhabar.com: मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025 7:57 PM (IST)
मिशन क्लीन: श्रीगंगानगर शहर में फोगिंग शुरू, दीवाली तक चलेगा विशेष सफाई अभियान
श्रीगंगानगर। नगर परिषद, श्रीगंगानगर ने आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर की स्वच्छता और नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए फोगिंग कार्य और विशेष सफाई अभियान का आगाज कर दिया है। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों, राजकीय कार्यालयों और समस्त वार्डों में फोगिंग करवा दी गई है। मौसमी और मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए यह फोगिंग कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा। गैराज शाखा को रोजाना तीन वार्डों में फोगिंग करवाने और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त ने जानकारी दी कि दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी और गैराज प्रभारी को शहर के मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों, मुख्य बाजार और डिवाइडरों पर सुचारू रूप से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर परिषद की टीम कार्यालय दिवसों के साथ-साथ अवकाश दिवसों में भी सफाई कार्य करवा रही है। आवश्यकता होने पर रात्रिकाल में भी सफाई करवाते हुए कचरा उठाव करवाया जा रहा है। घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो टिप्पर्स को भी उनके दैनिक वार्ड कार्य पूरा होने के बाद शाम को मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र से कचरा संग्रहण के लिए लगाया गया है। नगर परिषद पूरी तरह प्रयासरत है कि दीपावली के मुख्य त्यौहार पर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement