Missing prize girl and two other minor girls from Kota city for seven years, anti-human trafficking unit action-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:33 am
Location
Advertisement

सात सालों से गुमशुदा इनामी बालिका व दो अन्य नाबालिग बालिकाओं को कोटा शहर से किया दस्तयाब, मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाई

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 12:17 PM (IST)
सात सालों से गुमशुदा इनामी बालिका व दो अन्य नाबालिग बालिकाओं को कोटा शहर से किया दस्तयाब, मानव तस्करी विरोधी यूनिट की कार्रवाई
कोटा। जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर सात वर्षों से गुमशुदा 2000 रुपये ईनामी बालिका व दो अन्य नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया है, यह कार्रवाई जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा की गई है। सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि एडीजी सिविल राईट्स एवं एएचटी द्वारा 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिये विशेष अभियान "खुशी - VI" के निर्देश दिये गए है। इसके अंतर्गत गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश व दस्तयाबी हेतु एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल उमा शर्मा के निर्देशन में डीएसपी मानव तस्करी विरोधी यूनिट घनश्याम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।


गठित टीम द्वारा गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी हेतु आसूचना संकलन कर मुखबिरों को एक्टिव किया गया। तकनीकी संसाधनो का भी कुशलता के साथ उपयोग किया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास कर अपनी सूझबूझ व दूरदर्शिता से थाना गुमानपुरा पर साल 2016 में दर्ज मुकदमे में गुमशुदा बालिका को इन्दौर (मध्यप्रदेश) से दस्तयाब किया गया। विगत सात वर्षो से गुमशुदा इस बालिका की दस्तयाबी हेतु उनके कार्यालय से 2000 रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।


इस कार्रवाई के अलावा थाना रेलवे कॉलोनी पर 15 मार्च को दर्ज अभियोग में गुमशुदा बालिका को राजपुरा थाना छबडा जिला बांरा से तथा थाना उद्योग नगर पर 12 मार्च को दर्ज अभियोग में गुमशुदा बालिका जो जयपुर में रह रही थी, को मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम द्वारा दस्तयाब कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित कर बालिकाओं के परिजनों की खोई मुस्कान लौटाई।


नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी कर सराहनीय कार्य करने वाली टीम में एएसआई राजेश कुमार, हैड कांस्टेबल श्योजीराम, ओमदत्त, कांस्टेबल सुमन, आरती, अशोक सिंह व चालक जितेन्द्र शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement