Minister of State of Health and Massage Engineering inspected the camp in Dungarpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 9:57 am
Location
Advertisement

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री ने किया डुंगरपुर में शिविर का निरीक्षण

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 मई 2018 11:16 PM (IST)
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री ने किया डुंगरपुर में शिविर का निरीक्षण
डुंगरपुर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने डुंगरपुर जिले की पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत तलैया में आयोजित राजस्व शिविर का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया तथा वहां संपादित हो रही गतिविधियों की जानकारी ली।
कटारा को शिविर प्रभारी व उपखण्ड अधिकारी रामकिशन ने शिविर में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरकरण 65, खाता दुरस्ती 22, खाता विभाजन 07, सीमाज्ञान 08, नये प्राप्त सीमा ज्ञान के आवेदन दो, गैर खातेदारी से खातेदारी 13, राजस्व नकलें 116, अन्य 60 सहित कुल 293 प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी प्रदान की । साथ ही बताया कि उपखण्ड स्तर पर आए कुल बीस प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर प्रभारी ने शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 86, दिव्यांग 51, आयुर्वेद विभाग द्वारा 27 मरीजो, कृषि विभाग द्वारा पाईप लाईन योजना में दो, फव्वारा योजना में एक, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया। आयोजना में ट्रांजक्शन 118, मुद्रा लॉन में तीन, विद्युत विभाग द्वारा एलईडी बल्ब तीन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सहयोग योजना में दो व पालनहार में चार पात्र को लाभान्वित किए जाने की जानकारी दी। इसी प्रकार आईसीडीएस विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में 15 तथा श्रम विभाग द्वारा 10 श्रमिक कार्ड वितरित कर लाभान्वित करने से अवगत कराया।
पीएचईडी राज्य मंत्री ने शिविर में विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर जाकर वहां उपस्थित कार्मिकों से शिविर में विभागों द्वारा लाभान्वितों की जानकारी ली । उन्होंने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का नियमानुसार व त्वरित निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाअेां का भी व्यापक प्रचार करने हेतु कहा जिससे अधिकाधिक पात्र लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर उन्होंने शिविर में पहुंचे अनुदानित बीज रथ से 20 कृषकों को 120 किलोगा्रम उन्नत किस्म के मक्का बीज की थैलियां भी वितरित की। साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आठ महिला लाभार्थियोंमरियम गमेती, पार्वती ननोमा, मणी गमेती, मंजूला घाटिया, सोमली ननोमा, लाली, मंजूला, लक्ष्मी ताबियाड आठ निःशुल्क गैस कनेक्शन, गैस चुल्हा, पाईप, सिलेण्डर वितरित कर लाभान्वित किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement