Advertisement
'स्वच्छ मनसा' थीम के तहत आयोजित साइकिल रैली में सफाई का दिया गया संदेश
साइकिल रैली के समापन पर उपायुक्त परमवीर सिंह ने कहा कि जिलेवासी अपने शहर, गांव व आसपास को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि कूड़ा उठाने आए कर्मचारी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके गलियों में डालें, ताकि शहर में कूड़े के ढेर न लगें और यह कूड़ा एमआरएफ में भेजा जाए। इसे शेडों में ले जाकर प्रसंस्कृत किया जा सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। खुले में कूड़ा-कचरा फेंकने से बचें और जितना हो सके प्लास्टिक की थैलियों और प्लास्टिक की वस्तुओं का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण एवं जलवायु के लिए अधिक से अधिक वृक्षों की आवश्यकता है, जिसके प्रति प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा।
उन्होंने कहा कि आज की रैली में शामिल शहरवासियों एवं स्कूली विद्यार्थियों सहित हम सभी को स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में दूसरों को भी जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि जहां पंजाब सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लोगों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं भविष्य के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है।
इससे पहले इको व्हीलर साइकिल क्लब के प्रधान बलविंदर सिंह काका, वाइस ऑफ मानसा के प्रधान डा. समेत पूरी टीम ने शिरकत की। जनक राज सिंगला, पर्यावरण सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सपोलिया और डी.ए.वी. सहित पूरी टीम। स्कूल मानसा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) मानसा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) मानसा, सेंट जेवियर स्कूल मानसा को पौधे देकर सम्मानित किया गया। साइकिल रैली के मौके पर 'मनसा एंथम' नाम से एक गाना भी जारी किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन मार्केट कमेटी मो. गुरप्रीत सिंह भुचर, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सी) निर्मल ओसेपचन, एस.डी.एम. नितेश कुमार जैन, अधिवक्ता अमनदीप सिंगला सहित स्कूल के शिक्षक व शहरवासी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मंसा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement