merger process of janta pariwar going in right direction: nitish-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 6:14 am
Location
Advertisement

विलय की प्रक्रिया बढ रही है आगे: नीतीश

khaskhabar.com :
विलय की प्रक्रिया बढ रही है आगे: नीतीश
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि पुराने जनता दल परिवार के विलय को लेकर कोई अनिश्चितता नहीं है। विलय की गाडी पटरी पर है और आगे चल पडी है। पटना में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी विभिन्न दलों के नेताओं से बातचीत हुई है।

उन्होंने कहा कि गुरूवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से मुलाकात हुई। इसके एक दिन के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद, शरद यादव और मुलायम सिंह यादव के बीच काफी देर तक विलय को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव को विलय प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा,विलय को लेकर बहुत जल्द ही अगली बैठक की तिथि तय की जाएगी, उसमें सब कुछ अंतिम रूप से सामने आएगा। मेरी समझ में विलय में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसमें कोई संशय के बादल नहीं हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को लेकर प्रधानमंत्री से विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि चर्चा अच्छी रही। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सहित विभिन्न दलों के नेताओं के साथ मुलाकात की। मुख्यमंत्री शुक्रवार को देर शाम पटना लौट आए।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement