Advertisement
अंतर राज्य गिरोह का सदस्य गिरफ्तार : बैंक से रुपए निकालने वालों पर खुजली पाउडर डालकर चोरी की करते हैं वारदात

-आंध्र प्रदेश व कर्नाटक में भी की है वारदातें
नागौर। थाना परबतसर पुलिस ने बैंक से रुपए निकालने वालों पर खुजली का पाउडर डालकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के एक शातिर सदस्य आर सुनील उर्फ बाबू पुत्र रामू बोया (29) निवासी थाना भदरावती जिला शिवमोगा कर्नाटक को आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 30 अक्टूबर को मंगलाना निवासी पीड़ित दामोदर प्रसाद पारीक ने थाना परबतसर में एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि दोपहर 1:30 बजे उसने परबतसर पीएनबी बैंक से 2.80 लाख रुपए निकलवाये थे। बैंक से बाहर निकल कर रकम उसके साथी सुभाष व उसने हेलमेट में रख दिए। थोड़ी दूर चलने पर उन्हें खुजली का एहसास हुआ तो वे मेडिकल पर टेबलेट लेने रुक गये।
टेबलेट लेकर वे आराम करने वहीं रुक गए। इतनी देर में एक लड़का आया और साथी सुभाष को शर्ट पर चीटियां चलने की बात कही। पास ही नल पर हाथ मुंह धोने गए सुभाष का पीछा कर रहा वह लड़का रुपए लेकर भाग गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी गणेशाराम चौधरी व सीओ रविराज सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलित की गई। जांच के दौरान ब्यावर और किशनगढ़ में इसी प्रकार की घटना होने की सूचना मिलने पर उन घटनाओं के आरोपियों के नाम पते मालूम कर टीम चेन्नई पहुंची। जहां राष्ट्रीय साइबर ऐप में उनकी फोटो अपलोड कर आवश्यक जानकारी हासिल की गई।
इसके बाद हैदराबाद, मुंबई व कर्नाटक में टीम भेज कर आरोपियों की तलाश की गई। करीब 2 महीने तक राज्य से बाहर टीम सक्रिय रही और उनका पता लगाने का भरसक प्रयास किया। 10 जनवरी को आरोपी आर सुनील को टीम ने आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली से दस्तयाब कर लिया।
नागौर। थाना परबतसर पुलिस ने बैंक से रुपए निकालने वालों पर खुजली का पाउडर डालकर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के एक शातिर सदस्य आर सुनील उर्फ बाबू पुत्र रामू बोया (29) निवासी थाना भदरावती जिला शिवमोगा कर्नाटक को आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 30 अक्टूबर को मंगलाना निवासी पीड़ित दामोदर प्रसाद पारीक ने थाना परबतसर में एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि दोपहर 1:30 बजे उसने परबतसर पीएनबी बैंक से 2.80 लाख रुपए निकलवाये थे। बैंक से बाहर निकल कर रकम उसके साथी सुभाष व उसने हेलमेट में रख दिए। थोड़ी दूर चलने पर उन्हें खुजली का एहसास हुआ तो वे मेडिकल पर टेबलेट लेने रुक गये।
टेबलेट लेकर वे आराम करने वहीं रुक गए। इतनी देर में एक लड़का आया और साथी सुभाष को शर्ट पर चीटियां चलने की बात कही। पास ही नल पर हाथ मुंह धोने गए सुभाष का पीछा कर रहा वह लड़का रुपए लेकर भाग गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी गणेशाराम चौधरी व सीओ रविराज सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान व आसूचना संकलित की गई। जांच के दौरान ब्यावर और किशनगढ़ में इसी प्रकार की घटना होने की सूचना मिलने पर उन घटनाओं के आरोपियों के नाम पते मालूम कर टीम चेन्नई पहुंची। जहां राष्ट्रीय साइबर ऐप में उनकी फोटो अपलोड कर आवश्यक जानकारी हासिल की गई।
इसके बाद हैदराबाद, मुंबई व कर्नाटक में टीम भेज कर आरोपियों की तलाश की गई। करीब 2 महीने तक राज्य से बाहर टीम सक्रिय रही और उनका पता लगाने का भरसक प्रयास किया। 10 जनवरी को आरोपी आर सुनील को टीम ने आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली से दस्तयाब कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
नागौर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
