Mega Mock-rescue exercise on earthquake hazards-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 10:52 am
Location
Advertisement

भूकंप के खतरों-बचाव पर मेगा मॉक एक्सरसाइज 24 को

khaskhabar.com : रविवार, 20 नवम्बर 2016 11:43 PM (IST)
भूकंप के खतरों-बचाव पर मेगा मॉक एक्सरसाइज 24 को
चंबा । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी शुभकरण सिंह ने कहा कि भूकंप के खतरों और बचाव के तरीकों के प्रति आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को की जाने वाली मेगा मौक एक्सरसाइज में भी सामाजिक संगठनों की भागीदारी रहनी चाहिए ।
उन्होंने यह भी कहा कि 24 नवंबर को होने वाली इस एक्सरसाइज के बाद भी पूरे जिले में भूकंप के खतरों और बचाव के तरीकों को लेकर अभियान चलाया जाएगा। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के लिए भी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यशाला के माध्यम से उन्हें भूकंप जैसी आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाएगी ।इस जानकारी को बाद में आम लोगों के साथ साझा किया जाएगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद के पार्षदों के लिए भी इस तरह की कार्यशाला का आयोजन होगा।
बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़े : ऑनर किलिंग! दलित परिवार के 3 जनों को गोलियों से भून डाला
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement