Meeting held regarding Rising Rajasthan District Level Investor Meet 2024-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 6, 2024 11:06 pm
Location
Advertisement

राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 के संबंध में बैठक आयोजित

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 8:30 PM (IST)
राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 के संबंध में बैठक आयोजित
झालावाड़। राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने एवं निवेशकों को राज्य में उद्योग स्थापना हेतु प्रेरित करने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2024 का आयोजन 09 से 11 दिसम्बर 2024 तक जयपुर में किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में राज्य के सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट 2024 का भी आयोजन किया जाएगा। झालावाड़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 अक्टूबर 2024 को होटल मानसिंह पैलेस में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रस्तावित निवेशकों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किये जायेंगे।


कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए तथा जिले में अधिक से अधिक निवेश प्राप्त करने हेतु मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों यथा विद्युत, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, राजस्व, चिकित्सा, श्रम, स्वायत्त शासन, औद्योगिक संघो तथा प्रमुख उधमियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर द्वारा विद्युत, चिकित्सा, खान तथा अन्य विभागों को एमओयू प्रस्ताव तैयार करवाने हेतु निर्देश प्रदान किये गए। साथ ही औधोगिक संघो के प्रतिनिधियों को भी संभावित निवेशको को एमओयू हेतु प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीना तथा रीको यूनिट हेड वी. क.े विजय द्वारा अवगत करवाया गया की अब तक कुल 10 एमओयू (7 जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र व 3 रीको) प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 4 होटल एवं रिसोर्ट, 3 कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा 3 अन्य क्षेत्रो से सम्बंधित हैं। जिससे निकट भविष्य में 197 करोड़ का निवेश तथा 527 रोजगार सृजन होने की संभावना है।

बैठक में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश मीना, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बी सहाय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा, आरटीएम भवानीमण्डी के डीजीएम आरके चौधरी, झालावाड़ इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के बृजेन्द्र सिंह, एसएसआई भवानीमंडी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, एसएसआईए झालरापाटन के अध्यक्ष मुकेश चेलावत, कोटा स्टोन इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन के विशाल मित्तल, राम पाटीदार, सत्यव्रत गुप्ता, मनोज लालवानी सहित विभिन्न उद्यमी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement