Meeting held in Secretariat between Gurjar Reservation Struggle Committee and Government-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2023 5:59 pm
Location
Advertisement

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच सचिवालय में हुई बैठक

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 सितम्बर 2023 6:06 PM (IST)
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच सचिवालय में हुई बैठक
जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और सरकार के बीच गुरुवार को सचिवालय में बैठक हुई। गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस बैठक में शामिल हुआ।

सरकार के साथ समझौते की पालना को लेकर हुई बैठक में लगभग 13 प्रक्रियाधीन भर्तियों में MBC का 5 % पुरा आरक्षण नहीं मिला था..जिसमें रीट-भर्ती-18 - 372 पदों को लेकर चर्चा हुई। बयाना में रीट अभ्यार्थी पानी टंकी पर चढ़े थे। देर रात गुर्जर नेता दिवान सिंह शेरगढ ने समझाइश कर नीचे उतारा था।

गुर्जर नेताओं ने सरकार के साथ बैठक को सकारात्मक बताया था। प्रतिनिधिमंडल में दिवान सिंह शेरगढ बयाना, श्रीराम बैसला, भूरा भगत, हाकिम सिंह ,कैप्टन जगराम, मेजर सरपंच, दया सरपंच, भीम सिंह सरपंच, तोता प्रधान वैर, अतर सिंह मास्टर, उत्तम सिंह महरावर जोगेन्द्र सिंह मान सिंह बैसला गुमान सिंह शामिल थे। रीट अभ्यर्थी भी मौजूद थे। दिवान सिंह ने बताया कि 3 अक्टूबर को दुबारा बैठक होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement