Meerut: Stampede during Pandit Pradeep Mishra Katha, women and elderly buried, situation out of control due to heavy crowd-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Feb 8, 2025 5:07 am
Location
Advertisement

मेरठ: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, महिलाएं और बुजुर्ग दबे, भारी भीड़ के चलते स्थिति बेकाबू

khaskhabar.com : शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2024 1:51 PM (IST)
मेरठ: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, महिलाएं और बुजुर्ग दबे, भारी भीड़ के चलते स्थिति बेकाबू
मेरठ। मेरठ के शताब्दी नगर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मचने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कथा में पहुंचे करीब 1 लाख श्रद्धालुओं के बीच अचानक हुई इस भगदड़ में कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए। भगदड़ की वजह से कई लोग घायल हो गए।


यह घटना कथा के छठे दिन की है, जब दोपहर 1 बजे कथा शुरू हो चुकी थी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भीड़ अनियंत्रित हो गई। बाउंसर्स ने भीड़ को रोककर नियंत्रित करने की कोशिश की और धीरे-धीरे एंट्री करानी शुरू की, जिससे भगदड़ मच गई।

कथा के आयोजकों के अनुसार, रोज़ाना डेढ़ लाख से अधिक लोग कथा में शामिल हो रहे हैं। इनमें कई वीवीआईपी भी आते हैं, जिसके चलते सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखना चुनौती बन गया है।

हालांकि भगदड़ के बाद स्थिति को काबू में लाने के प्रयास किए गए, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कथा का आखिरी दिन कल है, और आयोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती भीड़ को नियंत्रित करना होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement