Advertisement
मेरठ: पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, महिलाएं और बुजुर्ग दबे, भारी भीड़ के चलते स्थिति बेकाबू

यह घटना कथा के छठे दिन की है, जब दोपहर 1 बजे कथा शुरू हो चुकी थी। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से भीड़ अनियंत्रित हो गई। बाउंसर्स ने भीड़ को रोककर नियंत्रित करने की कोशिश की और धीरे-धीरे एंट्री करानी शुरू की, जिससे भगदड़ मच गई।
कथा के आयोजकों के अनुसार, रोज़ाना डेढ़ लाख से अधिक लोग कथा में शामिल हो रहे हैं। इनमें कई वीवीआईपी भी आते हैं, जिसके चलते सुरक्षा और व्यवस्था को बनाए रखना चुनौती बन गया है।
हालांकि भगदड़ के बाद स्थिति को काबू में लाने के प्रयास किए गए, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कथा का आखिरी दिन कल है, और आयोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती भीड़ को नियंत्रित करना होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मेरठ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
