Advertisement
मेरठ: पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशी व बेटा इमरान कुरैशी दिल्ली से गिरफ्तार

मेरठ | उत्तर प्रदेश पुलिस ने बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बड़े बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम था। मेरठ पुलिस अधीक्षक (अपराध) अमित कुमार ने कहा, हमें गुप्त सूचना मिली थी और इस संबंध में हमारी टीम ने दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक फ्लैट में छापेमारी की थी। जहां हमारी टीम ने पूर्व बसपा मंत्री और उसके बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने ने कहा कि हापुड़ रोड पर याकूब कुरैशी अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। बीते साल 31 मार्च 2022 को छापेमारी कर फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने पांच करोड़ कीमत के 2,000 क्विंटल मीट बरामद किया था।
एसपी ने कहा, कि मामले में आरोपी याकूब कुरैशी और उसका बेटा इमरान कई दिनों से फरार थे। उपरोक्त मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके खिलाफ खरखोदा थाना में 11 नवंबर 2022 को मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री का लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद कथित तौर पर काम कर रहा था।
मेरठ पुलिस ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता याकूब कुरैशी की पत्नि और उनके दोनों बेटों समेत 7 पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी की 125 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मेरठ
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
