Advertisement
मथुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पांच गिरफ्तार

लखनऊ का रहने वाला मनीष इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह विभिन्न राज्यों में निकलने वाली सरकारी भर्तियों के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। गिरोह के सदस्य स्टूडेंट्स और अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूल कर उनके लिए फर्जी मार्कशीट और अन्य शिक्षा संबंधित दस्तावेज तैयार करते थे। गिरोह के कब्जे से पुलिस ने फर्जी टीसी और अन्य एजुकेशन सर्टिफिकेट बरामद किए हैं।
इसके अलावा, पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने के उपकरण और सामग्री भी बरामद की है। इन दस्तावेजों को विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए जरूरी क्राइटेरिया के अनुसार तैयार किया जाता था।
एसएसपी शैलेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोतवाली पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में फर्जी मार्कशीट, टीसी और अन्य शैक्षिक दस्तावेज बनाने का काम किया जाता था। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनमें से चार मथुरा के रहने वाले हैं और एक आरोपी लखनऊ का रहने वाला है। मनीष इस गिरोह का मास्टरमाइंड है और पहले भी इस तरह के अपराधों में जेल जा चुका है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से भारी मात्रा में तैयार किए गए फर्जी सर्टिफिकेट, उपकरण, गैजेट्स और कागजात बरामद किए हैं, जिनका उपयोग फर्जी दस्तावेज बनाने में किया जाता था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह छात्रों को अपने जाल में फंसाकर विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के लिए हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की राशि वसूलते थे। जब भी किसी वैकेंसी की घोषणा होती थी, तो यह गिरोह सक्रिय हो जाता था और उम्मीदवारों को यह झांसा देकर फर्जी मार्कशीट प्रदान करता था।
एसएसपी ने आगे कहा कि हम इस गिरोह के एक अन्य सदस्य की भी तलाश कर रहे हैं और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जाएगी और गैंगस्टर एक्ट के तहत उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी, ताकि निगरानी की जा सके। हम सुनिश्चित करेंगे कि इस प्रकार के अपराधों को भविष्य में रोकने के लिए इन्हें कठोरतम सजा दिलवाने के लिए न्यायालय में पैरवी की जाएगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
मथुरा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
