पत्रकारिता की डिग्री देने के नाम पर ठगी, 9
हज़ार
रूपये में मिलता था दाख़िला
khaskhabar.com : गुरुवार, 29 सितम्बर 2016 07:27 AM (IST)
फैज़ाबाद। पत्रकारिता का फ़र्ज़ी विद्यालय चलाने
वाले प्रेस काउंसिल आफ इण्डिया के पूर्व सदस्य आज कोर्ट में पेश होंगे। फैज़ाबाद
दैनिक जनमोर्चा के सम्पादक शीतला सिंह निदेशक, सुश्री सुमन गुप्ता प्रबन्धक और
ऋषिकेश उपाध्याय आज अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम के न्यायालय में उच्च
न्यायालय लखनऊ खण्डपीठ के आदेश पर पेश होंगे। इन तीनों पर आरोप है की फैजाबाद
कमिश्नर के बंगले के सामने नगर पालिका के बंगले को किराए पर ले कर भोले भाले
छात्रों को पत्रकारिता की डिग्री देने के नाम पर ठगी करते थे।