Maruti-Suzuki in Kharkhoda and rail coach factory in Gannaur will increase employment: Dushyant-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 26, 2023 8:34 am
Location
Advertisement

खरखौदा में मारूति-सुजुकी और गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी से बढेंगे रोजगारः दुष्यंत

khaskhabar.com : रविवार, 04 जून 2023 07:29 AM (IST)
खरखौदा में मारूति-सुजुकी और गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी से बढेंगे रोजगारः दुष्यंत
सोनीपत। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत जिले के गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिला के लगभग दो दर्जन सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सोनीपत जिला के विकास के लिए बहुत ही स्वर्णिम है, क्योंकि जिला के खरखौदा में मारूति-सुजुकी व गन्नौर में रेल कोच फैक्टरी के निर्माण से यहां रोजगार के क्षेत्र में क्रांति आएगी।
उप-मुख्यमंत्री ने गांव ठरू उल्देपुर में कहाकि खरखौदा में मारूति-सुजुकी 28 हजार करोड़ रूपए का निवेश कर अपना प्लांट लगा रही है। इसके निर्माण के लिए मारूति द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। मारूति-सुजुकी प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में और भी कंपनियां अपना निवेश करेंगी, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि खरखौदा आने वाले समय में हरियाणा का दूसरा गुरूग्राम बनकर देश में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। प्रदेश में भाजपा- जेजेपी गठबंधन मजबूती के साथ कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर नीतियां बनाकर आमजन के लिए कार्य कर रहा है। गठबंधन सरकार प्रदेश में ग्रामीण विकास के साथ-साथ गरीब, किसान व कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए तेजी से कार्य कर रही है। किसानों को फसलों के दाम सीधे उनके खाते में भेजे जा रहे है। गरीबों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी लागू कर उन्हें निश्चित समय में योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा से जुडक़र आगे बढ़ सकें।
चौटाला ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गन्नौर के बड़ी में रेल कोच कारखाना स्थापित किया गया है। जहां पर नई तकनीक के रेल के डिब्बों का निर्माण किया जाएगा। रेल कोच कारखाने के निर्माण इस इस क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दे रही है। क्योंकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था में ग्रामीण क्षेत्र का बहुत ही बड़ा महत्व है।
सरकार द्वारा गांवों में लोगों की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्राथमिकता के साथ विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने दौरे के दौरान लोगों की शिकायतें भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement