Advertisement
मरू महोत्सव - पर्यटकों ने खाभा फोर्ट में लिया लोक संगीत व मयूर नृत्यों का आनंद, देखें तस्वीरें

जयपुर । मरू महोत्सव के अंतिम दिन देशी-विदेशी
सैलानियों ने जैसलमेर जिले के ऐतिहासिक कुलधरा गांव एवं खाभा फोर्ट में
आयोजित कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया। साथ ही, वहां पर आयोजित लोक संगीत
कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया।
प्राचीन खाभा फोर्ट पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में मयूर नृत्य के दृश्यावलोकन व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने प्रातःकाल नाचते हुए मयूरों को देखा एवं उनके नृत्य को कैमरों में कैद किया। वहीं, पर्यटक लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत वाद्य संगीत को सुन मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सके।
यहां सैलानियों ने पहाड़ों के बीच उगते हुए सूर्य को निहारा एवं प्राचीन कला संस्कृति को भी बारीकी से देखा। उन्होंने यहां के जियोलॉजिकल संग्रहालय का भी अवलोकन किया। लोक कलाकार तगाराम भील, इमामदीन, फोटे खान ने लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
जैसलमेर के कुलधरा गांव में चन्द्रप्रकाश व्यास के निर्देशन में प्राचीन घरों में पर बहुत ही सुन्दर रंगोली बनाई गई। घरों पर बेहतरीन और आकर्षक मांडणे बनाए गए। देशी-विदेशी सैलानियों ने वहां पहुंचकर भवनों पर सुन्दर एवं सुसज्जित माडणों की डिजाइन को बारीकी से देखा एवं उनको अपने कैमरों में कैद किया।
प्राचीन खाभा फोर्ट पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में मयूर नृत्य के दृश्यावलोकन व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर पहुंचे देशी-विदेशी पर्यटकों ने प्रातःकाल नाचते हुए मयूरों को देखा एवं उनके नृत्य को कैमरों में कैद किया। वहीं, पर्यटक लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत वाद्य संगीत को सुन मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सके।
यहां सैलानियों ने पहाड़ों के बीच उगते हुए सूर्य को निहारा एवं प्राचीन कला संस्कृति को भी बारीकी से देखा। उन्होंने यहां के जियोलॉजिकल संग्रहालय का भी अवलोकन किया। लोक कलाकार तगाराम भील, इमामदीन, फोटे खान ने लोक संस्कृति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
जैसलमेर के कुलधरा गांव में चन्द्रप्रकाश व्यास के निर्देशन में प्राचीन घरों में पर बहुत ही सुन्दर रंगोली बनाई गई। घरों पर बेहतरीन और आकर्षक मांडणे बनाए गए। देशी-विदेशी सैलानियों ने वहां पहुंचकर भवनों पर सुन्दर एवं सुसज्जित माडणों की डिजाइन को बारीकी से देखा एवं उनको अपने कैमरों में कैद किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
