Married woman murder after rape exposed, 3 accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 20, 2025 6:37 pm
Location
Advertisement

दुष्कर्म के बाद विवाहिता की हत्या के मामले का पर्दाफाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024 7:32 PM (IST)
दुष्कर्म के बाद विवाहिता की हत्या के मामले का पर्दाफाश, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
दौसा। पुलिस थाना पापडदा व साइबर सेल ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपियों की पहचान कर हत्या का खुलासा कर दिया।अभियुक्त द्वारा हत्या के पश्थात सम्पूर्ण साक्ष्य मिटाए थे। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बना था। पुलिस ने अभियुक्त जितेन्द मीना, दीपक मीना व लोकेश मीना को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी मालीराम व साइबर सेल प्रमारी प्रेमनारायण शर्मा के नेतृत्त्व में टीम ने

कार्रवाई की।
दरअसल, मृतका के भाई चन्द्रप्रकाश मीना निवासी बान्यावली कोठी तन हापावास हाल बासणा नदी ने 30 नवंबर को रिपोर्ट पेश की कि सुबह 9.00 बजे की बात है छोटी बहिन पूजा को घर पर नही पाया तो आसपास तलाश किया। घर से 400 मीटर दूर पानी के टैंक के पास लेटी हुई दिखाई दी। उसके नाक व चेहरे पर चोट के निशान थे तथा गले में उसकी चुन्नी बंधी हुई मिली। पूजा की शादी वर्ष 2024 में अशोक मीना निवासी बिनेगाा थाना महावीरजी जिला करौली के साथ हुई थी। पूजा की हत्या करने में ससुराल वालों का हाथ होने की आशंका है।

पुलिस ने आरोपियों को दबिश देकर डिटेन किया। अभियुक्त जितेन्द्र मीना की मृतका पूजा मीना से करीब दो ढाई वर्ष पहले मित्रता थी। 29 नवंबर की रात को अभियुक्त जितेन्द्र मीना अपने दोस्त दीपक मीना व लोकेश मीना के साथ मृतका पूजा मीना से मिलने गया था। अभियुक्त जितेन्द्र मीना पहले से ही शादीशुदा है। उसने मृतका पूजा मीना को अपने रास्ते से हटाने के लिए पहले उसके साथ मारपीट की। मुंह को मिट्टी में दबा दिया जब वह अधमरी हो गयी तो उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दोस्तो की मदद से मौके से फरार हो गया। विवाहिता की हत्या के अभियुक्तों की पहचान व प्रकरण के खुलासे में जगमाल सिंह साइबर तेल की रही विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र उर्फ जीतू मीना पुत्र विश्राम मीना निवासी पीर की ढाणी तन आलूदा, लोकेश पुत्र रामकरण मीना निवासी पीर की ढाणी तन आलूदा, दीपक पुत्र छीतर मीना, निवासी यावण्डिया की ढाणी तन आलूदा हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement