Market-seen markets in the afternoon, the cooler-fan also fails ahead of the fierce heat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:28 pm
Location
Advertisement

दोपहर में सूने दिख रहे बाजार, भीषण गर्मी के आगे कुलर-पंखे भी फेल

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 4:48 PM (IST)
दोपहर में सूने दिख रहे बाजार, भीषण गर्मी के आगे कुलर-पंखे भी फेल
भीलवाड़ा। जिले में भीषण गर्मी के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता दिख रहा है। दोपहर में तो बाजार सूने हो जाते हैं और दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में बैठे नजर आते हैं। तेज गर्मी के सामने कुलर और पंखे भी नाकारा हो गए हैं।

पिछले एक सप्ताह से तेजी से चढे पारे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पंखे और कुलर गर्म हवा देने लगे हैं और लोगों ने बिना जरूरी काम के दिन में घरों से निकलना बंद कर दिया है। 40 डिग्री को पार कर चुका पारा आने वाले दिनों में और ऊपर चढ़ेगा। ऐसे में हालात और भी बदतर होंगें। लोग भरी दुपहरी में छाया वाली जगह तलाशते नजर आते हैं। वहीं ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है, जबकि चटपटे व गर्म खाद्य पदार्थों की बिक्री न के बराबर है।

शहरवासियों का कहना है कि दिन में बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है और दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही थम सी गई है। विनोद जोशी, सत्यनारायण और मुकेश राठी का कहना है कि गर्मी ने व्यापार को भी प्रभावित किया है। उनका कहना है कि बढ़ती गर्मीं के चलते आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी के साथ ही पेयजल संकट भी गहराता जाएगा।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement