Market closed in Bijnor in protest against atrocities on Hindus in Bangladesh, demonstration under heavy security-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 7:55 am
Location
Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बिजनौर में बाजार बंद, भारी सुरक्षा में प्रदर्शन

khaskhabar.com : रविवार, 08 दिसम्बर 2024 1:48 PM (IST)
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बिजनौर में बाजार बंद, भारी सुरक्षा में प्रदर्शन
बिजनौर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं के विरोध में हिंदू सनातन धर्म सभा ने शहर में बाजार बंद रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के मद्देनजर शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।


हिंदू सनातन धर्म सभा ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं की निंदा करते हुए बाजार बंद करवाया और प्रदर्शन किया। सभा के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रखते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

प्रदर्शन के दौरान शहर में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

हिंदू सनातन धर्म सभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का एक प्रयास है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाने की भी मांग की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement