Mansa. Licenses of seed shops cancelled in Mansa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 5, 2024 9:50 am
khaskhabar
Location
Advertisement

मानसा में बीजों वाली दुकानों के लाइसेंस रद्द

khaskhabar.com : बुधवार, 31 जुलाई 2024 12:52 PM (IST)
मानसा में बीजों वाली दुकानों के लाइसेंस रद्द
मानसा। मानसा में नरमीकी फसल पर सफेद मक्खी के हमले के बाद किसानों ने आरोप लगाया था कि उन्हें नकली बीज सप्लाई किए गए थे। किसानों की शिकायत पर खेती-बाड़ी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 9 दुकानों से नरमे के बीज के सैंपल लिए और उन्हें टेस्टिंग के लिए भेजा।


बीज के सैंपलों की रिपोर्ट अब आ चुकी है, और सभी सैंपल टेस्ट में फेल पाए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप खेती-बाड़ी विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 9 दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं। किसान नेता महेंद्र सिंह भेनी भागा ने संबंधित डीलरों पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने किसानों को जो बीज सप्लाई किए थे, उन पर किसी की कोई शिकायत नहीं थी और ग्राउंड लेवल पर वे ठीक से उग रहे थे। उनका दावा है कि लैब टेस्ट में कोई गड़बड़ी हुई है और इसे दोबारा रिव्यू करने की मांग की है।

कृषि कार्य विभाग के प्रमुख हरविंदर सिंह ने बताया कि सैंपल टेस्ट में सही नहीं पाए गए हैं, लेकिन वे व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का अनुचित व्यवहार नहीं करेंगे। सैंपलों को दोबारा रिव्यू के लिए भेजा जाएगा, लेकिन जिन सैंपलों को फेल पाया गया है, उनके लाइसेंस अब तक निलंबित रहेंगे।

किसान नेता ने बताया कि कुछ महीने पहले नकली बीज की शिकायत की गई थी और अब परिणाम आ चुका है कि वे बीज सही नहीं निकले। उन्होंने कृषि कार्यालय को चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो उन्हें धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement