Man service is Narayan service: Nirvani Akhada Parishad General Secretary Satyadev Maharaj observed the service projects-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2025 2:35 am
Location

नर सेवा ही नारायण सेवा : निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री सत्यदेव महाराज ने किया सेवा प्रकल्पों का अवलोकन

khaskhabar.com: बुधवार, 26 मार्च 2025 10:42 AM (IST)
नर सेवा ही नारायण सेवा : निर्वाणी अखाड़ा परिषद के महामंत्री सत्यदेव महाराज ने किया सेवा प्रकल्पों का अवलोकन
उदयपुर। अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत एवं निर्वाणी अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सत्यदेव महाराज ने मंगलवार को नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नि:शुल्क दिव्यांग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न सेवा प्रकल्पों का अवलोकन कर सेवा कार्यों की सराहना की।

संस्थान के संस्थापक पद्मश्री कैलाश 'मानव', अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल ने महामंत्री का पारंपरिक रूप से पुष्पहार, पाग और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। उनके साथ श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, फतह नगर के महंत श्री शिव शंकर दास महाराज भी उपस्थित रहे।
दिव्यांगों के लिए सेवा भाव की मिसाल
इस स्वागत समारोह में विष्णु शर्मा हितैषी, अनिल आचार्य, कुलदीप सिंह शेखावत, गोविंद सोलंकी, महिम जैन सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन शामिल हुए।
श्री सत्यदेव महाराज ने संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों को धर्म और मानवता का सच्चा संगम बताया और कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा का संदेश इसी तरह समाज तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए अपने आशीर्वचन देते हुए संस्थान की पहल को और आगे बढ़ाने की कामना की।
संस्थान का अमूल्य योगदान
नारायण सेवा संस्थान पिछले कई वर्षों से नि:शुल्क चिकित्सा, कृत्रिम अंग वितरण, दिव्यांग पुनर्वास, और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने संस्थान की सेवाओं को सराहा और इसके सतत विकास की कामना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement