man death to police beating in pilibhit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 2:42 pm
Location
Advertisement

आरोपित के पिता को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मौत

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 जुलाई 2017 2:45 PM (IST)
आरोपित के पिता को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मौत
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में खाकी का जनविरोधी रूप सामने आया है। जिससे यह साफ हो गया कि पुलिस कानून से ऊपर समझती है। आपसी मारपीट की घटना की शिकायत पर पंहुंचे 100 डायल के पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला।

विलसंडा पुलिस ने बताया कि ग्राम ढकरिया के मृतक रामपाल के पुत्र सत्यवीर ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। इसमें कहा गया है कि उसका गांव के ही सुरजीत से रविवार को विवाद हो गया था। जिस पर सुरजीत ने सोमवार को 100 डायल गाड़ी नंबर 2076 को सूचना देकर बुला लिया था। आरोप है कि वह मौके पर नहीं मिला था। उसके पिता रामपाल से पुलिस कर्मियों ने गाली गलौज की। वह उसे खेत पर बुलाने गया तो उसे दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। इसी कारण उसके पिता की मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी पर कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी अवधेश मिश्र ने बताया कि तहरीर पर मुक़दमा लिख लिया गया है। इस प्रकरण में जांच की जा रही है। संबंधित 100 डायल के कर्मी यदि दोषी होंगे तो उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement