Man arrested for kidnapping minor girl in Ghaziabad-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 23, 2023 1:11 pm
Location
Advertisement

गाजियाबाद में नाबालिग लड़की को अगवा करने वाला शख्स गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 जनवरी 2023 11:36 AM (IST)
गाजियाबाद में नाबालिग लड़की को अगवा करने वाला शख्स गिरफ्तार
गाजियाबाद | गाजियाबाद पुलिस ने डेढ़ माह पूर्व अगवा हुई नाबालिग हिन्दू किशोरी को बरामद करते हुए अपहर्ता सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। खुलासा हुआ है कि पहले कई हिन्दू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसा चुका सलमान अब इस नाबालिग किशोरी से निकाह करने की तैयारी में था। पुलिस जांच में आरोपी के इस तरह के तीन और केस सामने आए हैं। पुलिस गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण और फिर कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी।

कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम निवासी 15 वर्षीय किशोरी 14 दिसंबर 2022 को डेयरी पर दूध लेने के लिए गई और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों की जांच-पड़ताल में पता चला कि सलमान नामक शख्स उसको अगवा करके ले गया है। किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता ने कविनगर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया।

गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार को इस मामले में सलमान नामक शख्स को गिरफ्तार किया। वो मूल रूप से अमरोहा जिले में नौगवां सादात थाना क्षेत्र के गांव पंजू सराय का रहने वाला है और एक कंसल्टेंसी एजेंसी का संचालक है।

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अपहरण के बाद आरोपी ने छात्रा को काशीपुर, ऊधम सिंह नगर समेत उत्तराखंड और यूपी के कई ठिकानों पर रखा। वो लगातार मोबाइल नंबर बदलता रहा, ताकि किसी को लोकेशन न मिले। अपहरण में शामिल रहा सलमान के दोस्त मुहीद को पुलिस 31 दिसंबर 2022 को जेल भेज चुकी है। मुहीद ने अपहरण की बात कुबूली थी, लेकिन उस वक्त सलमान की लोकेशन के बारे में उसे कुछ पता नहीं था।

डीसीपी ने बताया कि सलमान ने करीब 6 साल पहले हापुड़ की एक हिन्दू युवती से शादी की थी। इसके बाद उसने अपने ही सम्प्रदाय की युवती से दूसरा निकाह किया। तीसरी बार सलमान ने फिर एक हिन्दू युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया, जो फिलहाल गर्भवती है। अब चौथी बार सलमान ने इस नाबालिग हिन्दू किशोरी को अपने जाल में फंसाया।

पुलिस का दावा है कि आरोपी इस किशोरी से भी शादी करने की तैयारी में था। इसलिए पुलिस ये पता कर रही है कि कहीं युवतियों को इस तरह फंसाने वाला कोई बड़ा गिरोह तो नहीं है। इसके लिए सलमान के मोबाइल की डिटेल्स निकलवाई जा रही है और उससे भी गहनता से पूछताछ चल रही है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement