Advertisement
ममता हत्याकांड का 12 घंटे में खुलासा : भतीजे ने ही की थी चाची की निर्मम हत्या

सूचना मिलते ही एसपी मीना स्वयं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तत्काल एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीमों को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीओ चौहटन मदन सिंह के नेतृत्व में सेड़वा, धनाउ, बाखासर और डीएसटी की विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर अपराधी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
पुलिस की विशेष टीमों ने आधुनिक और पारंपरिक पुलिसिंग, तकनीकी आधार और गहन पूछताछ का सहारा लेते हुए जाँच शुरू की जांच में मृतका के निकट पड़ोसी या रिश्तेदार पर शक गहराया। अंततः मृतक के रिश्ते में भतीजे मदन लाल पुत्र आम्बा राम सुथार (24) निवासी भंवार की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में मदनलाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी मदनलाल ने बताया कि घटना वाले दिन वह डिश सही करने के बहाने ममता के घर गया महिला को घर में अकेला पाकर उसने जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की कोशिश की महिला ने इसका कड़ा विरोध किया और जोर से चिल्लाने लगी। इस पर आवेश में आकर मदनलाल ने कमरे में रखे क्रिकेट बैट से ममता के सिर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आरोपी ने घटना के बाद खून से सने कपड़े बदले और पुलिस की कार्रवाई के दौरान भी ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव का उप जिला अस्पताल चौहटन में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
महिला के पति प्रार्थी बींजाराम की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेड़वा में मामला दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान जारी है इस खुलासे में थाना सेड़वा के एएसआई बीजराज सिंह की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
बाड़मेर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


